नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपेरशन क्लीन लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से घायल 25-25 हजार के इनामी दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.
गाजियाबाद: पुलिस-बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार - ghaziabad police arrested two miscreants
गाजियाबाद में पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपेरशन क्लीन लगातार जारी है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
चोरी की बाइक और तमंचा बरामद
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर कोतवाली पुलिस की बजरिया के पास बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस से बचने के लिए बदमाश नया बस अड्डा होते हुए साईं उपवन पहुंचे. पीछा कर रहे पुलिस की टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए.
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों की पहचान नईम और वसीम निवासी मुरादनगर के रुप में हुई है. दोनों के पास से चोरी की बाइक और तमंचे बरामद किए गए. दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.