नई दिल्ली/गाजियाबाद: बढ़ती वाहन चोरियों ने गाजियाबाद पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. जिसके बाद पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है. इसमें लगातार वाहन चोर गिरफ्तार किए जा रहे हैं.
ऑटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार ताजा मामले में गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को पकड़ा है. लॉकडाउन में ये वाहन चोरी का काम कर रहे थे. दिल्ली एनसीआर से दर्जनों वाहन इन्होंने हाल ही में चोरी किए थे. पुलिस ने आरोपियों से दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं. इस गैंग के बाकी सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है. गैंग की खास बात ये है कि किसी भी लग्जरी गाड़ी का लॉक ये गैंग पलक झपकते ही खोल देता है.
लगातार मिल रही शिकायतें
पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि पार्किंग एरिया में वाहन चोरी की वारदात सामने आई है. जिसके बाद पुलिस पर भी सवाल भी उठ रहे थे कि लॉकडाउन में चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच कैसे चोरियां हो रही हैं. ऐसे में पुलिस ने अभियान चलाया और महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की है. इस गैंग के मुख्य आरोपियों के नाम मोहसिन और अकील हैं.
आरोपियों से बरामद तमंचे
पुलिस ने आरोपियों से जिंदा कारतूस और तमंचा भी बरामद किया हैं. क्योंकि दोनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं, ऐसे में मतलब साफ है कि इस गैंग में अन्य सदस्य भी शामिल हो सकते हैं, जो दिल्ली एनसीआर में अपने अगले वाहन चोरी के टारगेट को पूरा करने में जुटे हुए हो सकते हैं.