दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दारोगा को चाकू मारकर भाग रहे थे बदमाश, पुलिस ने ऐसे आरोपियों को पकड़ा - गाजियाबाद पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा

गाजियाबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में मंगलवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वह इलाके में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे.

ghaziabad police arrested two accused
चाकू और तमंचा लहरा रहे थे बदमाश

By

Published : Aug 10, 2021, 6:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में रोड पर झपटमारी करने वाले बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. सिहानी गेट इलाके में जब पुलिस ने झपटमारी करके भाग रहे तीन बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उनमें से एक ने सब इंस्पेक्टर को चाकू मार दिया. इसके बाद चीता बाइक पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश झुग्गी बस्ती में जा छुपे.

निपुण अग्रवाल, एसपी सिटी ने बताया कि चाकू लगने से सब इंस्पेक्टर को मामूली खरोंच आई है. उन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. पुलिसकर्मियों ने पीछाकर एक झुग्गी बस्ती के पास दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा बदमाश झुग्गियों का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. बदमाश चाकू और तमंचा लहरा रहे थे.

गाजियाबाद में झपटमारी के मामले

ये भी पढ़ें :ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी करने वाले दो युवक गिरफ्तार, कई दस्तावेज बरामद

निपुण अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम अभिषेक और पंकज हैं. वह गाजियाबाद के ही रहने वाले हैं. तीसरे आरोपी का नाम राजा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. ये गाजियाबाद में बड़ी लूट की योजना बना रहे थे. जिस पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ा है उन्हें पुलिस अधिकारियों ने इनाम से सम्मानित किया है.

गाजियाबाद में बड़ी लूट की योजना

ये भी पढ़ें :पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details