दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लूटी गई ढाई करोड़ की सिगरेट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

साहिबाबाद पुलिस ने ढाई करोड़ रुपये कीमत की सिगरेट के साथ दो बदमाशों को करावल नगर से गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने 20 तारीख को अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सिगरेट कंपनी गोदाम से करोड़ों की सिगरेट लूट ली थी. बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर ढाई करोड़ रुपये की सिगरेट लूटी और ट्रक में लेकर फरार हो गए थे.

Ghaziabad police arrested two accused with looted cigarette of Rs 2.5 crore
गोदाम सिगरेट लूट सिगरेट शराब लूट साहिबाबाद पुलिस गाजियाबाद पुलिस गाजियाबाद क्राइम

By

Published : Aug 23, 2020, 3:18 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 3:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी की साहिबाबाद पुलिस ने ढाई करोड़ रुपये कीमत की सिगरेट के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने 20 तारीख को अपने तीन साथियों के साथ मिलकर सिगरेट कंपनी गोदाम से करोड़ों की सिगरेट लूट ली थी. बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाया था और ट्रक में करोड़ों रुपये की सिगरेट लेकर फरार हो गए थे.

ढाई करोड़ की सिगरेट के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

साहिबाबाद पुलिस इस मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी. इस मामले में पुलिस ने आज दो आरोपियों को दिल्ली के करावल नगर से गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों से ट्रक और उसमें लूटा गया ढाई करोड़ रुपये का माल भी बरामद कर लिया गया है. इस मामले में फरार बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है.


गार्ड को कमरे में किया बंद

सूत्रों के मुताबिक वारदात से पहले बदमाशों ने सिगरेट के गोदाम की रेकी की थी. बदमाशों को पता था कि रात के समय गार्ड किस जगह पर तैनात रहता है. बदमाशों ने गार्ड को उसी के कमरे में बंद कर दिया था और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. करोड़ों रुपए की सिगरेट की लूट के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए थे. पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू की तो दिल्ली के करावल नगर का कनेक्शन सबसे पहले निकल कर सामने आया.


सिगरेट और शराब पर बदमाशों की नजर

पिछले दिनों से गाजियाबाद में लगातार देखा गया है कि शराब की दुकानों में चोरी की वारदातें सामने आ रही है. इसके अलावा सिगरेट की छोटी दुकानों पर भी चोरी की वारदातें सामने आईं. लेकिन इस बार बदमाशों ने सिगरेट के बड़े गोदाम को ही लूट लिया.

लगातार सामने आ रही वारदातों से यह भी साफ है कि सिगरेट और शराब पर बदमाशों की नजर पड़ चुकी है और वे लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे बदमाश पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बन गए हैं.

Last Updated : Aug 23, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details