नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में चोरी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. बता दें कि बदमाश पुलिस कूरियर बॉय, प्लम्बर और दूसरे तरीके से घरों में घुस कर चोरी करते थे. पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर उनसे लाखों रुपये के जेवरात और दूसरा सामान बरामद किया है.
रेकी कर बंद मकानों में करते थे चोरी, तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा - चोरी
आरोपी पहले घरों और सोसाइटी में फ्लैटों की रेकी किया करते थे. बंद पड़े मकानों और फ्लैटों को टारगेट कर उनमें चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
तीन आरोपी गिरफ्तार
इंदिरापुरम सीओ केशव कुमार ने बताया कि पुलिस ने विशेष अभियान के तहत शिप्रा कट के पास से सिराज, मनोज और सचिन नाम के चोरों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी पहले घरों और सोसाइटी में फ्लैटों की रेकी किया करते थे. बंद पड़े मकानों और फ्लैटों को टारगेट कर उनमें चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
पुलिस की मानें तो गिरफ्तार अभियुक्त चोरी किए गए सामान को बांटने के लिए अपने साथ तराजू भी लेकर चलते थे, जिससे चोरी के सामान को बांटने में आसानी रहे. पकड़े गए चोरों का कनेक्शन गुजरात से भी बताया जा रहा है.