नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पहली बार लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने अपनी जान पहचान वाले पशु कारोबारी को ही निशाना बनाया था, लेकिन सीसीटीवी से तीनों आरोपी पकड़े गए.
गाजियाबाद: जल्द अमीर बनने की चाहत ने बनाया लुटेरा, पहुंचा जेल - Ghaziabad Police arrested robbers
गाजियाबाद में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पहली बार लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बता दें कि जल्द अमीर बनने के लिए तीनों युवाओं ने जुर्म का रास्ता चुना था.
जल्द अमीर बनने की चाहत ने बनाया लुटेरा
सीसीटीवी बना अहम सुराग
सीसीटीवी में तीनों आरोपियों को पशु कारोबारी ने पहचान लिया और वह बता दिया कि यह वही लड़के हैं, जिनसे उसकी कई बार मुलाकात हो चुकी है. इसके बाद पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने सच बता दिया. बता दें कि जल्द अमीर बनने के लिए तीनों युवाओं ने जुर्म का रास्ता चुना था. पुलिस के मुताबिक नए नए युवा लगातार जुर्म की दुनिया में आ रहे हैं.