दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: जल्द अमीर बनने की चाहत ने बनाया लुटेरा, पहुंचा जेल - Ghaziabad Police arrested robbers

गाजियाबाद में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पहली बार लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बता दें कि जल्द अमीर बनने के लिए तीनों युवाओं ने जुर्म का रास्ता चुना था.

Ghaziabad Police arrested three robbers
जल्द अमीर बनने की चाहत ने बनाया लुटेरा

By

Published : Feb 3, 2020, 7:49 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पहली बार लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने अपनी जान पहचान वाले पशु कारोबारी को ही निशाना बनाया था, लेकिन सीसीटीवी से तीनों आरोपी पकड़े गए.

जल्द अमीर बनने की चाहत ने बनाया लुटेरा
30 जनवरी को हुई थी लूटजानकारी के अनुसार लोनी इलाके में 30 जनवरी को पशु कारोबारी से हजारों की नकदी लूट ली गई थी. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली और आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए. जिनमें तीनों लड़कों को बाइक पर भागते हुए देखा गया.
सीसीटीवी में दिखे आरोपी


सीसीटीवी बना अहम सुराग
सीसीटीवी में तीनों आरोपियों को पशु कारोबारी ने पहचान लिया और वह बता दिया कि यह वही लड़के हैं, जिनसे उसकी कई बार मुलाकात हो चुकी है. इसके बाद पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने सच बता दिया. बता दें कि जल्द अमीर बनने के लिए तीनों युवाओं ने जुर्म का रास्ता चुना था. पुलिस के मुताबिक नए नए युवा लगातार जुर्म की दुनिया में आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details