नई दिल्ली/गाजियाबाद :बीते दिनों एक प्रेमिका के घर से मिली प्रेमी की लाश के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गाजियाबाद पुलिस ने मुरादनगर में मुरसलीम नाम के युवक का शव उसकी प्रेमिका के घर से बरामद किया था. मुरसलीम का मुरादनगर की रहने वाली आयशा से प्रेम प्रसंग था, लेकिन आयशा के पिता ने उसका रिश्ता किसी और के साथ तय कर दिया था. यही इस अपराध की वजह भी बना.
मुरसलीम और आयशा प्यार करते थे. मुरसलीम आयशा से शादी करना चाहता था. इस बीच आयशा के पिता ने उसकी शादी किसी और के साथ फिक्स कर दी, लेकिन मुरसलीम लगातार आयशा को फोन कर मनाने की कोशिश में लगा रहा. बॉयफ्रेंड की दीवानगी की बात आयशा को इस कदर नागवार गुजरी कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मुरसलीम की हत्या करने की ठान ली. मुरसलीम का दोष सिर्फ इतना था कि वह आयशा से शादी करना चाहता था, लेकिन आयशा उससे शादी नहीं करने का मन बना चुकी थी.
ये भी पढ़ें-प्रेमिका के बेडरूम में दफन थी प्रेमी की लाश, तलाश रहा था परिवार
पुलिस के मुताबिक, 11 अगस्त को मुरसलीम अपने घर से आयशा के घर के लिए निकला था. घर से निकलते वक्त मुरसलीम ने अपने परिवार को कुछ नहीं बताया था. आयशा ने ही उसे अपने घर पर प्लान के तहत बुलाया था. मुरसलीम को क्या पता था कि जिस प्रेमिका से वह मिलने के लिए बड़ी बेताबी के साथ जा रहा है वह उसकी जान की दुश्मन बनेगी. इधर आयशा के घर पर उसके गांव के ही उस्मान और जुबेर मुरसलीम का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही मुरसलीम, आयशा के घर पहुंचा, आयशा और उसके दो साथियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. तीनों आरोपियों ने हत्या के बाद मुरसलीम के शव को छत पर छिपा दिया.