दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चुनाव के दौरान नशे के तस्करों की मॉडिफाई कार वाली साजिश से पुलिस भी हैरान

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे नशे की तस्करी बढ़ती जा रही है. गाजियाबाद पुलिस ने चुनाव से पहले नशा तस्करी का खुलासा करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है.

nasha
nasha

By

Published : Jan 29, 2022, 2:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में चुनाव से पहले नशे की तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने मिलकर भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों जिस तरह से नशे के सामान की तस्करी करते थे उसे देख कर पुलिस भी हैरान है.

मामला गाजियाबाद के कविनगर इलाके से सामने आया है, जहां पर पुलिस ने राजेश, वीर सिंह और उमेश नाम के तीन आरोपियों को पकड़ा है. तीनों गाजियाबाद और अलीगढ़ के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. ये अपराधी नशे के सामान की सप्लाई एनसीआर में करते थे. नोएडा पुलिस के मुताबिक ये बदमाश पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक गैरेज में अपनी गाड़ी को मॉडिफाई करवाया था. गाड़ी के पिछले हिस्से में यह नशे के सामान को उस जगह पर रखते थे जहां पर मॉडिफाई करके एक बॉक्स बनवाया गया था.

गांजा तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: नोएडा में तमंचे के दम पर लूट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार

हैरानी की बात यह है कि तीनों ने कबूल किया है कि नशे के सामान को ऑन डिमांड सप्लाई कर रहे थे. एक तरफ चुनाव को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जा रहा है, तो वहीं नशे के सामान की सप्लाई होने की बात सामने आने के बाद अब सवाल उठता है कि क्या नशा तस्करों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है. पुलिस के लिए नशे के इन सौदागरों के सरगना तक पहुंचना बेहद जरूरी है. हालांकि पुलिस का दावा है कि इस मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details