नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में चोरी करने के लिए चोर नए-नए पैतरे आजमाते हुए नजर आ रहे हैं. गाजियाबाद पुलिस ने तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो पहले तो बंद पड़े फ्लैटों की रेकी करते थे और उसके बाद पूरी रणनीति के साथ बंद पड़े फ्लैटों में चोरी कर सारा सामान उड़ा ले जाते थे.
पुलिस के मुताबिक कल देर शाम थाना विजयनगर को सूचना मिली थी कि विजयनगर इलाके में संतोष मेडिकल सर्विस रोड पर कुछ लोग चोरी करने के इरादे से घूम रहे हैं. सूचना मिलने के बाद विजय नगर थाना प्रभारी मय फ़ोर्स के मौके पर पहुंचे और तीन लोगों, असरफ, सलमान और राजू सोनी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब तीनों से कड़ाई से पूछताछ की तो तीनों ने बताया कि वह बंद फ्लैटों की पहले स्कूटी से रेकी करते थे फिर बंद फ्लैटों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
तीनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके द्वारा चोरी किया हुआ लाखों का सामान बरामद किया है, जिसमें भारी मात्रा में सोने और चांदी की ज्वेलरी है. भारी मात्रा में सामान बरामद होने के बाद अब पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपियों द्वारा कहां कहां पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद तकरीबन आधा दर्जन चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है.
तीनों आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले रणनीति तैयार करते थे. विभिन्न इलाकों में स्कूटी और बाइक के जरिए घूमते थे और उन फ्लैटों और घरों को तलाश करते थे जिन पर ताला लटका हुआ मिलता था. रेकी के बाद आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देते थे. आरोपी बंद पड़े घरों को इसलिए चुनने थे, जिससे कि चोरी होने के बाद किसी को कोई शक ना हो. तीनों आरोपियों के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में और कौन-कौन लोग शामिल हैं अभी पुलिस इसकी जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप