दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को किया गिरफ्तार, पुत्र ने गोली मारकर की थी युवक की हत्या - गाजियाबाद हिंदी खबर

गाजियाबाद पुलिस रविवार को शराब के लेनदेन में 23 अगस्त को हुई देवेंद्र की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी जगमाल और मोहित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो दिन पहले ही घटना में शामिल एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

गाजियाबाज अपराध समाचार
गाजियाबाज अपराध समाचार

By

Published : Aug 29, 2021, 10:20 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 10:51 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद पुलिस ने हत्या के मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आदतन अपराधी है. बीते दिनों लूडे खेलते हुए पुत्र ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.



23 अगस्त को गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नासिरपुर इलाके में देवेंद्र नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के समय देवेंद्र अपने दोस्तों के साथ लूडो खेल रहा था. तभी इलाके के रहने वाले जगमाल और उनका बेटा मोहित अपने तीसरे साथी के साथ पहुंचे. इसके बाद मोहित ने देवेंद्र को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. हत्या के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-बाहर खड़ी है आपकी कार तो देख लीजिए चोरी का यह तरीका

पुलिस ने मामले में जांच करते हुए दो दिन पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी जगमाल पर पहले से कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह अपने बेटे मोहित के साथ मिलकर शराब का अवैध धंधा करता है. शराब के धंधे के दौरान जगमाल की दुश्मनी देवेंद्र से हो गई थी. जिसके बाद आरोपियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-Cyber Crime में गाजियाबाद टॉप पर, कहीं आप न हो जाएं शिकार

मोहित पर इलाके के लोगों को फोन पर धमकाने के भी आरोप हैं. आरोपी मोहित ने उसके खिलाफ गवाही देने के खिलाफ लोगों को गोली मारने की धमकी दी थी. इसके बाद मुहल्ले के सारे डर गए जिसके बाद लोगों ने शनिवार को एसएसपी से गुहार लगाई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहित और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Sep 16, 2021, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details