नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के पॉश इलाके वसुंधरा में 27 जून को हुई लूट हो गई थी. घर से लुटेरे परिवार को बंधक बनाकर कीमती सामान गहने और कैश लेकर फरार हो गए थे. लुटेरों की संख्या दो थी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी, लेकिन कोई पहचान नहीं हो पा रही थी. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई जरूर दिए थे. मगर पता नहीं चल रहा था कि लुटेरे कौन हैं.
ऐसे में पुलिस ने बारीकी से मामले की जांच पड़ताल शुरू की. सीसीटीवी में पुलिस को एक लुटेरे के जूते नजर आए. उन्हीं जूतों के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया. सैकड़ों फेसबुक अकाउंट खंगाले गए. इसी दौरान पुलिस को लुटेरों के जूते फेसबुक अकाउंट पर मौजूद एक प्रोफाइल के फोटो में दिख रहे व्यक्ति के जूतों से मिलता जुलता था. उसका नाम प्रतीक था. पुलिस प्रतीक तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.