नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद में दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर 25 लाख रुपये लूटने का सूत्रधार पेट्रोल पंप का कर्मचारी ही निकला. एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार बदमाश ने खुलासा किया कि 28 मार्च को पेट्रोल पंप कर्मचारियों से जो लूट हुई थी उसमें पेट्रोल पंप कर्मचारी आसिफ की भूमिका थी. सोमवार का दिन इस लूट के लिए चिन्हित करने की भी खास वजह थी.
गाजियाबाद के मसूरी इलाके के नाहर रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुकेश नाम का बदमाश बाइक से आ रहा था, जिसे रोकने की पुलिस ने कोशिश की. लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी, जिसमें एक दरोगा घायल हो गया. पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें मुकेश के दोनों पैरों में गोली लगी है. अवैध तमंचा और बाइक के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मुकेश ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बीती 28 तारीख को पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख रुपये की लूट की थी. यह लूट मसूरी इलाके में हुई थी. इस लूट में पेट्रोल पंप के कर्मचारी आसिफ ने साथ दिया था. आसिफ ने बताया था कि सोमवार का दिन लूट के लिए सबसे सही रहेगा. क्योंकि इस दिन, तीन दिन का रखा हुआ कैश बैंक में जमा होने के लिए जाता है.