दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पेट्रोल पंप कर्मियों को लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ में पकड़ा गया, 10 लाख रुपये बरामद

मसूरी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में 28 मार्च को दिनदहाड़े 25 लाख रुपये की लूट को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार को नाहल रोड पर मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. आरोपित मुकेश के दोनों पैरों में गोली लगी है. इससे पहले पहले पुलिस ने उसके एक और साथी शोएब को गिरफ्तार किया था. बाकी साथियों की पुलिस तलाश कर रही है.

ghaziabad update news
गाजियाबाद पेट्रोल पंप कर्मियों से लूट

By

Published : Apr 3, 2022, 12:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद में दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर 25 लाख रुपये लूटने का सूत्रधार पेट्रोल पंप का कर्मचारी ही निकला. एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार बदमाश ने खुलासा किया कि 28 मार्च को पेट्रोल पंप कर्मचारियों से जो लूट हुई थी उसमें पेट्रोल पंप कर्मचारी आसिफ की भूमिका थी. सोमवार का दिन इस लूट के लिए चिन्हित करने की भी खास वजह थी.

गाजियाबाद के मसूरी इलाके के नाहर रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुकेश नाम का बदमाश बाइक से आ रहा था, जिसे रोकने की पुलिस ने कोशिश की. लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी, जिसमें एक दरोगा घायल हो गया. पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें मुकेश के दोनों पैरों में गोली लगी है. अवैध तमंचा और बाइक के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गाजियाबाद में बदमाश गिरफ्तार

मुकेश ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बीती 28 तारीख को पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख रुपये की लूट की थी. यह लूट मसूरी इलाके में हुई थी. इस लूट में पेट्रोल पंप के कर्मचारी आसिफ ने साथ दिया था. आसिफ ने बताया था कि सोमवार का दिन लूट के लिए सबसे सही रहेगा. क्योंकि इस दिन, तीन दिन का रखा हुआ कैश बैंक में जमा होने के लिए जाता है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबादः नकली पुलिस ने बगदाद की रहने वाली महिला से ठगे 4800 डालर

इस मामले में तीन दिन पहले आसिफ ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. क्योंकि उसे पता चल गया था कि वह कभी भी एनकाउंटर में गिरफ्तार हो सकता है. इसके अलावा पुलिस ने शोएब नाम के बदमाश को भी गिरफ्तार किया था, जो आसिफ का दोस्त है. शोएब से पता चला था कि मुकेश मसूरी इलाके से गुजरने वाला है और पुलिस ने जाल बिछा दिया था. मुकेश के बाकी साथियों की तलाश की जा रही है. बदमाश मुकेश और उसके साथियों से अब तक 10 लाख रुपये के करीब बरामद कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details