नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के क्राइम ब्रांच टीम और सिहानी गेट पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा. आरोपी के साथी की तलाश भी की जा रही है, जो मौके से फरार हो गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान उस्मान उर्फ भूरा के रूप में हुई है. आरोपी पर लूट डकैती और अन्य अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
देर रात भूरा अपने एक साथी के साथ गाजियाबाद के राजनगर के आसपास घूम रहा था. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें उस्मान उर्फ भूरा घायल हो गया है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों को अपना निशाना बनाता था. होली से पहले भी उसने एक फैक्ट्री से 10 टन कॉपर चोरी की थी.