नई दिल्ली/ गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के कविनगर पुलिस ने बिजली विभाग में तैनात जेई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फर्जी लाइसेंस बनवाने के जुर्म में जेई को पकड़ा गया है.
गाजियाबाद: जेई ने बनवाया था हथियार का फर्जी लाइसेंस, गिरफ्तार - ghaziabad crime rate
पिछले दिनों फर्जी लाइसेंस का भंडाफोड़ पुलिस-प्रशासन ने किया था. इस मामले की जांच कविनगर कोतवाल कर रहे थे.
जेई को पुलिस ने किया अरेस्ट
दरअसल, पिछले दिनों फर्जी लाइसेंस का भंडाफोड़ पुलिस-प्रशासन ने किया था. इस मामले की जांच कविनगर कोतवाल कर रहे थे. जांच में सामने आया कि जेई के पास भी रिपीटर बंदूक है. जिसका लाइसेंस फर्जी पते पर बनवाया गया है. इसके लिए जेई ने बाकायदा दो लाख रुपये खर्च भी किए थे. पुलिस ने रिपीटर बंदूक जब्त कर गिरफ्तार जेई को जेल भेज दिया है.