दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद पुलिस ने कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार, छह महीने से था फरार

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में ज्वेलर्स की लूटपाट के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने दुकान के मालिक को गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद से लगातार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार था.

ghaziabad news
गाजियाबाद में बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Apr 20, 2022, 9:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली के बदमाश ने गाजियाबाद पुलिस को छह महीने तक चकमा दिया. लेकिन आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया. पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें बदमाश को गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश समेत तीन को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश छह महीने पहले गाजियाबाद में परी ज्वेलर्स के मालिक को गोली मारकर हत्या कर दी थी और लूटपाट कर फरार हो गए थे.

पुलिस के मुताबिक मामला गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके का था. पुलिस को पता चला कि इस इलाके में फिर से बदमाश आए हुए हैं. इनमें साहिल उर्फ पांडा मुख्य आरोपी है. पुलिस ने चेकिंग बढ़ाई तो यह तीनों नजर आ गए. पुलिस ने इनको रोकने की कोशिश की तो साहिल और उसके साथियों ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई जिसमें साहिल घायल हो गया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दिल्ली से लूटपाट करने के लिए एनसीआर के इलाकों में यह बदमाश आते थे. यहां पर ज्वेलरी शॉप मालिकों को निशाना बनाते थे.

गाजियाबाद में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :ब्रांडेड देशी घी के पैकेट में मिलावट के मामले में दो और गिरफ्तार

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में बदमाशों ने छह महीने पहले परी ज्वेलर्स में लूटपाट की थी. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने मालिक को गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद से लगातार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details