नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद की पुलिस ने सिहानी गेट थाना क्षेत्र में ओला ड्राइवर से हुई लूट के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटी गई गाड़ी बरामद की है.
चोरी की गाड़ी में घूम रहे थे शातिर लुटेरे, पुलिस ने धर दबोचा - Ghaziabad polic
गाजियाबाद की पुलिस ने सिहानी गेट थाना क्षेत्र में चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. चारों ने करीब एक महीने पहले कैब लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
चेकिंग के दौरान पकड़े गए शातिर
पुलिस क्षेत्राधिकारी आतिश कुमार के मुताबिक चारों लुटेरों को रिवर हाइट के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस यहां गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. तभी एक कार में चार संदिग्धों को देखकर उसे रोका. चेकिंग में गाड़ी के कागजात फर्जी निकले और पूछताछ में पता चला कि चारों संदिग्ध लुटेरे हैं.
पुलिस ने बताया कि चारों ने करीब एक महीने पहले कैब लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने लुटेरों से लूटी हुई स्विफ्ट कार, दो तमंचे और अन्य सामान बरामद किये है. पुलिस को इनके एक अन्य साथी की तलाश है.