नई दिल्ली/गाजियाबाद : बीते 4 नवंबर दिवाली की रात सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित पटेल नगर में करोड़पति दंपती की हत्या का मामला सामने आया. मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए उनके घर में ही काम करने वाले नौकर को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, हत्या में शामिल आरोपियों में पड़ोस में रहने वाला कबाड़ी और एक बड़े बाइक शोरूम का मालिक भी है.
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद में दिवाली की रात करोड़पति दंपती अशोक जैदका और उनकी पत्नी मधु की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए CCTV खंगाले, जिसमें बाइक पर जाते हुए 3 संदिग्धों का पता चला. इसके बाद पुलिस ने मामले में पहले आरोपी सुंदर को गिरफ्त में लिया, जिससे पूछताछ में उसने बताया कि उसने दंपती के घर पर 10 साल तक बतौर नौकर काम किया था, लेकिन करोड़पति दंपती उसके साथ दुर्व्यवहार किया करते थे. साथ ही उससे हाल ही में मकान का किराया भी मांगने लगे. उसने बताया कि उसकी 3 बेटियां थीं, लेकिन इतने समय से काम करने के बावजूद भी वह अपनी बेटियों के लिए रुपये का इंतजाम नहीं कर पाया था. साथ ही दंपती ने उसे घर से बाहर भी निकाल दिया था, जिसके बाद उसने उनसे बदला लेने की ठानी थी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में आरोपी नौकर का साथ सिहानी गेट इलाका स्थित संगम मोटर्स नामक बाइक शोरूम के मालिक रोहित नरूला ने भी दिया था. दरअसल रोहित नरूला का दंपती के घर पर आना-जाना था. दंपती की एक बिल्डिंग थी, जिसमें सभी मकान और दुकान किराए पर दिए हुए थे. इससे संबंधित व्यावसायिक कार्य और किराया वसूल करके दंपती को देने का कार्य रोहित नरूला के हाथ में था. बस इसी वजह से सुंदर और रोहित की भी मुलाकात हो चुकी थी. कुछ समय पहले दंपती ने रोहित को करीब एक करोड़ रुपये उधार दिए थे. इस उधार को रोहित नहीं चुकाना चाहता था. इसके अलावा रोहित का एक प्रॉपर्टी विवाद भी चल रहा था. उस प्रॉपर्टी विवाद में अशोक जैदका गवाह थे, लेकिन रोहित को यह भी शक हो गया था कि अशोक का मिलना-जुलना मामले की विरोधी पार्टी से बढ़ गया है. इसीलिए रोहित नरूला नौकर के साथ मिलकर दंपती की हत्या की साजिश में शामिल हुआ.
एक करोड़ के लिए हुई थी हत्या रोहित नरूला ने नौकर सुंदर को यह भी आश्वस्त किया था कि सुंदर अगर दंपती का कत्ल कर देगा, तो उस की तीनों बेटियों की जिम्मेदारी रोहित उठा लेगा. इसके बाद सुंदर ने अपने साथी अतुल को अपने गांव से बुलाया और पड़ोस के कबाड़ी आजाद को रुपयों का लालच देकर अपने साथ मिला लिया. सुंदर, आजाद और अतुल ने दिवाली की रात मिलकर दंपती के घर में दाखिल होकर उनकी बेरहमी से गला घोंट कर हत्या कर दी, जिसके बाद दंपती पर हथौड़े से भी वार किया गया. वारदात को अंजाम देकर लौटते वक्त तीनों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें तीनों एक ही बाइक पर सवार दिखे.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया है कि दिवाली की रात करीब 8:30 बजे वारदात को अंजाम देने के लिए तीनों दंपती के घर पहुंचे थे, लेकिन वहां पर पटाखे जलाये जा रहे थे और एक महिला और बच्चे बार-बार दंपती के घर के बाहर आ रहे थे. इसलिए इस वारदात को उस समय अंजाम नहीं दे पाए थे. इसके बाद तीनों ने रात को 10:30 बजे के आसपास इस वारदात को अंजाम दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप