नई दिल्ली/गाजियाबाद:आप बेरोजगारी से परेशान हैं और आपके पास किसी अज्ञात नंबर से नौकरी दिलाने के दावे वाला मेसेज आता है. ऐसे में आप सावधान हो जाइए. क्योंकि गाजियाबाद में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी करता है.
गाजियाबाद पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार यह गिरोह बड़ी संख्या में नौकरी की वैकेंसी दिखाने वाली वेबसाइट पर आवेदन किए हुए लोगों का डाटा कलेक्ट करके उन्हें फोन पर नौकरी के नाम पर ठगा करता था. पुलिस ने आरोपियों को फर्जी कॉल सेंटर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
ऐप के जरिए करवाते थे पैसे का ट्रांजेक्शन
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो लोगों से इंटरव्यू कास्ट करवाने के नाम पर पेटीएम, गूगल और फोन पे जैसे पेमेंट ऐप के जरिए पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाया करते थे. पुलिस ने बताया कि इनका गैंग महाराष्ट्र, तेलंगाना उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भी सक्रिय था.
दर्जनभर से ज्यादा दर्ज हुए मुकदमें
गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गाजियाबाद में ऐसे 7 मुकदमें रजिस्टर किए गए हैं. जबकि बाकी राज्यों में 17 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि यह गैंग अब तक लोगों से नौकरी और इंश्योरेंस के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी कर चुका है.
उन्होंने आगे बताया कि आने वाले वक्त में इनके टारगेट पर और भी लोग थे. पुलिस के मुताबिक आरोपी आरडीसी में फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि यह बड़ी वेबसाइट के डाटा को कहां से कलेक्ट किया करते थे. क्योंकि आरोपियों के पास कई बड़ी वेबसाइट से जुड़े डाटा उपलब्ध हैं.