नई दिल्ली/गाजियाबाद:पॉश इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने आए बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी. घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर पर भी गोली लगी, जिससे वह भी घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि गिरफ्त में आया बदमाश जिले के टॉप टेन बदमाशों की फेहरिस्त में शामिल है.
गाजियाबाद: VVIP इलाके में बड़ी मुठभेड़, पुलिसकर्मी घायल, पकड़ा गया जिले का टॉप बदमाश - ghaziabad lohia nagar encounter
गाजियाबाद पुलिस ने VVIP इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. मामले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है. बता दें कि यह इलाका पूर्व मंत्री से लेकर कई प्रशासन और अन्य विभागों के अधिकारी का निवास है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
![गाजियाबाद: VVIP इलाके में बड़ी मुठभेड़, पुलिसकर्मी घायल, पकड़ा गया जिले का टॉप बदमाश VVIP इलाके में बड़ी मुठभेड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15232163-1062-15232163-1652061101346.jpg)
दरअसल यह मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के लोहिया नगर इलाके का है. इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने आए बदमाश को पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार किया. इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार बदमाश को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश भागने का प्रयास करने लगा. इसी बीच उसने पुलिस पर गोली भी चला दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया और जवाब में गोली भी चलाई, जिससे बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान सूरज के तौर पर हुई. जानकारी के मुताबिक आपराधिक वारदातों में शामिल बदमाश लंबे समय से फरार चल रहा था. गिरफ्त में आया बदमाश लोहिया नगर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है, साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.