नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद में बदमाश लगातार सक्रिय हैं. गुरुवार शाम साहिबाबाद में बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे, लेकिन पुलिस को उनकी भनक लग गई. इसके बाद बदमाशों और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई है, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया है.
गाजियाबाद : बड़ी वारदात हुई नाकाम, चेकिंग अभियान में दबोचा बदमाश - Sahibabad crime update
गाजियाबाद पुलिस ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए बदमाश को खदेड़ लिया. बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चलाकर फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को धर-दबोचा.
दरअसल हिंडन पुल के सामने पुलिस और एसओजी चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को दिखे, उन्हें रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने रुकने की बजाए इंदिरापुरम की तरफ भागते हुए पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस भी उनके पीछे दौड़ी, जैसे ही बदमाशों ने यू-टर्न लेने की कोशिश की वैसे ही बदमाशों की बाइक गिर गई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फिर से गोली चलाई. पुलिस ने भी गोली चलाई. इस दौरान एक बदमाश भागने में कामयाब रहा, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस की गोली लगी है. घायल बदमाश का नाम आफताब है. बदमाश पर 23 मुकदमे दर्ज हैं. दिल्ली एनसीआर में उस पर लूट हत्या डकैती के मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए प्लानिंग के तहत बदमाश गाजियाबाद पहुंचे थे.