नई दिल्ली/गाजियाबाद:इलाका गाजियाबाद का इंदिरापुरम, महिला दारोगा ड्यूटी पर तैनात थी. सामने से दो बदमाश आ रहे थे, महिला दारोगा ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे फरार हो गए. महिला दारोगा ने उनका पीछा किया और पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. दूसरी ओर चेकिंग पॉइंट पर तैनात पुलिस ने बदमाशों को खदेड़ लिया, बौखलाए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करदी और पुलिस की जवाबी कार्रवाई और महिला दारोगा की बहादुरी से दोनों आरोपी पकड़े गए.
गाजियाबाद: दो घंटे, दो मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार - ghaziabad police encounter
गाजियाबाद पुलिस की एक महिला दारोगा की बहादुरी ने दो गैंगस्टर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. पुलिस से मुठभेड़ के दौरान यह गैंगस्टर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. वहीं एक और अन्य मामले में पुलिस ने महिलाओं को दहशत में डालने वाले एक बदमाश को धर-दबोचा है.
दरअसल गाजियाबाद पुलिस ने दो घंटे के अंदर-अंदर दो मुठभेड़ में तीन बदमाशों को पकड़ा है. पुलिस की पहली कार्रवाई इंदिरापुरम इलाके की है, जहां एक महिला दारोगा की बहादुरी से दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आए. मिली सूचना के मुताबिक दोनों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार बदमाश पुलिस की पकड़ से खुद को बचाने के लिए हिंडन पुस्ते की तरफ भाग रहे थे, तभी दूसरी पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अन्य एक और बदमाश को भी पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान लकी और आमिर खान के तौर पर हुई है.
वहीं एक और अन्य मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है. मामला लोनी में निठोरा रेलवे लाइन के पास का है, जहां पुलिस को बीते कई दिनों से इलाके में चेन स्नेचिंग की खबरें देखने को मिल रही थी. इस लेकर पुलिस भी मुस्तैद थी. इसी बीच एक बाइक सवार संदिग्ध युवक इलाके से गुजर रहा था. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि बदमाश पर महिलाओं से चेन स्नेचिंग के अलावा अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं. पुलिस को उम्मीद है कि फिरोज की गिरफ्तारी के बाद महिलाओं से चेन स्नेचिंग की वारदातों में अब कमी आएगी. गिरफ्तार बदमाश की पहचान फिरोज के तौर पर हुई है.