दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बंटी और बबली की जोड़ी गिरफ्तार, 2 बैंकों को लगाया था करोड़ों का चूना

दो बेंकों से करीब साढ़े 5 करोड़ की ठगी करने वाले दंपति को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह दंपती अब बंटी और बबली के नाम से गाजियाबाद में चर्चित हो गए हैं.

ghaziabad police arrested bunty and babli
गाजियाबाद दंपती बैंक फ्रॉड

By

Published : May 26, 2021, 5:07 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःउत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाले पति-पत्नी ने धोखाधड़ी करके 2 बैंकों को करीब साढ़े 5 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. इस मोटी रकम को ठगने के बाद पति-पत्नी फरार हो गए थे. यह दंपति अब बंटी और बबली के नाम से गाजियाबाद में चर्चित हो गए हैं.

पकड़े गए गाजियाबाद के बंटी और बबली

एक ही प्रॉपर्टी पर दो बैंकों से लोन

मामला मसूरी इलाके का है. आरोपी पति इंद्रजीत और उनकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कुछ समय पहले फर्जी फर्म बनाकर प्रोपर्टी खरीदी थी. इसके लिए एक बैंक से करीब 3 करोड़ रुपये लोन लिया था, लेकिन उस लोन को चुकाए बगैर प्रॉपर्टी पर फर्जी कागजात के जरिए दूसरे बैंक से 2 करोड़ का लोन ले लिया गया.

यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: सुनसान सड़कें बनी झपटमारों का नया ठिकाना, पुलिस ने 9 को पकड़ा

ठगी का ये कारनामा यहीं नहीं थमा. इसके बाद ये शातिर दंपति उसी प्रॉपर्टी को एक महिला को बेच कर फरार हो गए थे. इस तरह इन्होंने 2 बैंकों से साढ़े 5 करोड़ रुपये की ठगी के अलावा, एक महिला से दो करोड़ की ठगी भी अंजाम दी है. पुलिस को खबर मिली है कि ठगी के मामले में इनके साथ बैंक का कोई कर्मचारी भी मिला हुआ है. पुलिस अब आरोपी दंपति से पूछताछ में जुटी हुई है.

खुलेंगे कई चौंकाने वाले राज

पूरे मामले में एक बैंक मैनेजर पर भी दंपति से मिलीभगत का शक है. जाहिर है मामले में अभी कई चौंकाने वाले राज खुल सकते हैं. करोड़ों की ठगी का मामला काफी ज्यादा हैरान कर देने वाला इसलिए है, क्योंकि पति और पत्नी ने फिल्मी बंटी और बबली की तरह इस मामले में अपनी भूमिका निभाई थी.

इनकी तलाश में लगी पुलिस को कड़ी मेहनत के बाद सफलता मिली. अब बस सबको इंतजार है, इनसे जुड़े हुए चौंकाने वाले रहस्य सामने आने का, जिससे यह पता चल पाएगा कि बैंक का कौन कर्मचारी इसमें मिला हुआ है. यह भी साफ हो पाएगा कि ऐसे कितने बंटी और बबली को उस बैंक कर्मचारी ने फायदा पहुंचा कर काला मुनाफा कमाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details