दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ट्रेनों में यात्रियों का बैग छीनकर फरार हो जाता था ये शातिर बदमाश, हुआ गिरफ्तार - गाजियाबाद पुलिस एक्शन

गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया है, जो लंबे रूट की ट्रेनों में सफर करने के दौरान यात्रियों का बैग छीनकर फरार हो जाता था. आरोपी से लाखों रुपये की कीमत के गहने बरामद किए गए हैं. आरोपी संदीप कोशिश करता था कि दिखने में उसका हुलिया किसी पुलिसकर्मी जैसा लगे, जिससे शक ना हो.

police arrested accused, गाजियाबाद में अपराध
गाजियाबाद में शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 2, 2021, 7:31 PM IST

गाजियाबाद:पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया है, जो लंबे रूट की ट्रेनों में टिकट लेकर सफर करता था. लेकिन यात्रा खत्म होते ही ऐसी करतूत करता था, जिसने रेलवे पुलिस की नींद उड़ा रखी थी.

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया है, जो इस गैंग का सरगना है. रेलवे पुलिस के मुताबिक आरोपी संदीप और उसका गैंग ट्रेन में टिकट लेकर सवार होते थे. ट्रेन में यह बदमाश ऐसे यात्रियों की तलाश में रहते थे, जो महिलाओं और बच्चों के साथ सफर कर रहे होते थे. ये गिरोह इस बात का ध्यान रखता था कि महिला के साथ सफर कर रहे यात्रियों के पास कितने गहने मौजूद हैं. जैसे ही टारगेट किए गए यात्री का सफर खत्म होने वाला होता तो ये उस यात्री से घुलमिल कर ट्रेन के दरवाजे पर खड़े हो जाया करते थे. आरोपी खुद को रेलवे स्टाफ या रेलवे पुलिस स्टाफ से होना बताया करते थे, जिससे यात्री को इन पर अधिक विश्वास हो जाता था, लेकिन जैसे की ट्रेन रुकती थी तो ये मौका पाकर यात्रियों का बैग छीनकर फरार हो जाते थे.

गाजियाबाद में शातिर बदमाश गिरफ्तार

पढ़ें:कंप्यूटर सर्वर और CPU चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि आरोपी अक्सर प्लेटफार्म की साइड से ना उतरकर, दूसरी साइड से भागते थे. पकड़े गए आरोपी का हुलिया देखकर पुलिस भी हैरान रह गई, क्योंकि आरोपी ने अपनी हेयर कटिंग भी पुलिसकर्मियों से मिलते-जुलते अंदाज में करवाई थी. आरोपी संदीप कोशिश करता था कि दिखने में उसका हुलिया किसी पुलिसकर्मी जैसा लगे, जिससे शक ना हो. आरोपी से लाखों रुपये की कीमत के गहने बरामद किए गए हैं.

पढ़ें:दिल्ली: AATS ने लूट के मामले में 3 युवकों को किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि संदीप पहले भी साल 2015 में वाराणसी में जेल जा चुका है, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद उसने गत्ते का डिब्बा बनाने का काम शुरू किया. लॉकडाउन के दौरान जब उसे कोई और काम नहीं मिला तो उसने फिर से ट्रेनों में चोरी और छीनाझपटी शुरू कर दी. संदीप आठवीं पास है, लेकिन उसे ट्रेनों से संबंधित हर एक जानकारी है. ट्रेन कहां और कितनी देर रुकती है, इससे संबंधित एक-एक बात की जानकारी संदीप और उसके गिरोह को रहती है. पुलिस ने भी लोगों को ट्रेन में संदीप जैसे आरोपियों से सावधान रहने की सलाह दी है. खासकर उन यात्रियों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है, जो महिलाओं और बच्चों के साथ ट्रेन में सफर करते हैं. आरोपी के बाकी साथियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details