नई दिल्ली/गाजियाबाद:251 रुपये में लोगों को मोबाइल देने के नाम पर अरबों का फर्जीवाड़ा करने वाला आरोपी एक बार फिर सलाखों के पीछे है. इस बार उस पर हनी ट्रैप करके युवक को ब्लैकमेल करने का आरोप है. आरोपी ने ब्लैक मेलिंग के जरिए करीब 41 लाख रुपये वसूल भी लिए थे. पीड़ित से एक करोड़ की डिमांड की जा रही थी.
यही नहीं पीड़ित को झूठे केस में भी फंसा दिया गया था. आइए जानते हैं 251रुपये के मोबाइल के नाम पर अरबों की ठगी करने वाला आरोपी एक बार फिर कैसे पकड़ा गया.
आरोपी मोहित गोयल को इंदिरापुरम पुलिस ने पकड़ा है. जिस पर 4 दर्जन से अधिक मुकदमे हैं. पूर्व में मोहित गोयल पर 251 रुपये में मोबाइल देने के नाम पर जनता से ठगी का आरोप लगा था. इस तरह से उसने अरबों रुपए अर्जित किए थे. बाद में उसकी गिरफ्तारी भी हो गई थी, लेकिन वह जमानत पर बाहर चल रहा था. आरोप है कि उसने इंदिरापुरम के रहने वाले एक व्यक्ति को हनी ट्रैप के जाल में फंसा दिया था. जिसके बाद उसे ब्लैकमेल कर रहा था.