नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद में दो बच्चों की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि एक बच्चे ने अपनी मां को बुला लिया. लेकिन हैरत की बात यह है कि उस बच्चे की मां ने दूसरे बच्चे की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. शुक्रवार को हुई इस वारदात के बाद आरोपी महिला फरार हो गई थी. गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी महिला को शनिवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया.
मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है. जहां पर दो बच्चे खेल रहे थे. बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा. इस दौरान एक बच्चे ने गुस्से में अपनी मां को आवाज लगाई. बच्चे की मां मौके पर आ गई. आरोप है कि वह दूसरे बच्चे पर चिल्लाने लगी. गुस्सा इतना बढ़ गया कि वह घर वापस गई और चाकू लेकर आ गई और चाकू से आठ साल के मासूम बच्चे की गर्दन पर हमला कर दिया, जिसके साथ उसके बच्चे का झगड़ा हो रहा था. इसके बाद आरोपी महिला फरार हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश में जुट गई. अगर बच्चे की बात करें तो फिलहाल बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.
गाजियाबाद में आठ साल के बच्चे की गर्दन काटने की कोशिश करने वाली महिला गिरफ्तार - गाजियाबाद पुलिस
गाजियाबाद के मसूरी इलाके में मामूली बात पर मासूम बच्चे पर जानलेवा हमला करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
गाजियाबाद अपराध समाचार
इससे पहले गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में बाइक और कार की मामूली सी टक्कर होने के बाद कार सवार के साथ जमकर मारपीट की गई. यही नहीं कार पर पत्थर फेंके गए, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. डर की वजह से कार के मालिक को कार छोड़कर भागना पड़ा. भीड़ सिर्फ वीडियो बनाती रही, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया.