नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में लूट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से पचास हजार की नगदी और सोने का ब्रेसलेट बरामद किया है. आरोपी के कुछ साथी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
पुलिस के मुताबिक एक लुटेरे के मोदीनगर इलाके में घूमने की सूचना मिली, जिसके आधार पर इलाके में नाकेबंदी बढ़ाई गई. कुछ देर बाद आरोपी लुटेरा पुलिस के सामने आया, पुलिस द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी लुटेरे ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी लुटेरा घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी लुटेरे पर कई अपराधी मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. साथ ही वह कई अपराधिक वारदातों को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दे चुका है.