नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के अर्थला में मोबाइल को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो नाबालिग हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नौशाद और सागर के रूप में हुई है.
गाजियाबाद के अर्थला में काके अरोड़ा नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. काके को बेरहमी से पीटा गया था. मृतक के परिजनों ने दो दिन पहले जाम भी लगाया था. परिजनों ने पुलिस पर देरी से कार्रवाई करने का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने देर रात काके अरोड़ा की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से दो के नाम नौशाद और सागर है. जबकि दो आरोपी नाबालिग हैं.