नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस ने दो बदमाशों में से एक को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने जल्द अमीर बनने के लिए एक ज्वैलरी की दुकान लूटने की योजना बनाई थी. मामला लोनी इलाके का है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश ने चौंकाने वाला खुलासा किया.
बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है, जिसका ताजा उदाहरण गाजियाबाद की लोनी इलाके में देखने को मिला है. जहां पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान शुरू किया था. इसी दौरान पुलिस की नजर बाइक सवार दो युवकों पर पड़ी. पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया.
गाजियाबाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया इस एनकाउंटर के बाद घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश की पहचान दिलबर के रूप में की गई है, जिसके ऊपर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से बदमाशों को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:-नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, 7 गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से दो अवैध पिस्टल, कारतूस, खाली खोखा और एक बाइक बरामद की है. वहीं पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, बदमाश लोनी में आभूषण की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे. पकड़ा गया आरोपी स्नेचिंग की वारदात करना था, लेकिन जल्द अमीर बनने के लिए ज्वेलरी शॉप लूटने का प्लान बनाया.