नई दिल्ली/गाजियाबाद : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार है. हाल ही में सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो सोशल मीडिया पर खूप वायरल हुआ था. वीडियो में सीएम योगी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था. इसकी शिकायत हिंदू युवा वाहिनी ने पुलिस से की थी.
सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक गिरफ्तार, दो फरार - गाजियाबाद अपराध समाचार
गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार है.
एसपी देहात इरज राजा ने बताया कि वीडियो प्रकाश में आया है. जिसके आधार पर तीन लोगों को चिन्हित किया गया है. उसमें से एक को गिरफ्तारी कर ली गई है. वीडियो में आरोपियों को सीएम योगी के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया जा सकता है. आरोपी द्वारा धर्म विशेष के लिए भी टिप्पणी की गई है. हिंदू युवा वाहिनी ने इस मामले में शिकायत दी थी और रासुका लगाने की भी मांग की है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की ठोस कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :हिन्दू सेना ने एक और विवाद को दिया जन्म, JNU कैंपस के बाहर लगाए भगवा पटके और भगवा JNU का बोर्ड
आरोपियों की पहचान भोजपुरी इलाके के निवासियों के रूप में हुई है. जिनके नाम अफरोज, अंसार और सरफराज हैं. आरोपियों में से अफरोज की गिरफ्तारी कर ली गई है. बाकी दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.