दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लड़कियों से दोस्ती कर बनाता था अश्लील वीडियो, फिर करता था ब्लैकमेल - फोटोशॉप के माध्यम से अश्लील वीडियो

वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें रिकॉर्ड कर लोगों को ब्लैकमेल (blackmailing gang in ghaziabad) करना वाला गिरोह बीते कुछ सालों में काफी एक्टिव हो चुका है. अब एक ऐसा ही मामला गाजियाबाद से सामने आया है. यहां पहले लड़कियों से फेसबुक पर दोस्ती करता था. फिर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था.

ghaziabad news
गाजियाबाद में ब्लैकमेलर गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2022, 6:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो पहले लड़कियों से फेसबुक पर दोस्ती करता था. फिर उनकी अश्लील वीडियो (Blackmailing By Obscene Video) बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. ब्लैकमेलिंग का एक मुकदमा पीड़िता ने दर्ज कराई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए खोड़ा थाना पुलिस (Khoda police station of Ghaziabad) ने मंगलवार को निधिश चंद्रन नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है.

निधिश पर आरोप है वह लड़कियों को पहले फेसबुक के माध्यम से दोस्त बनाता था फिर उन से मीठी-मीठी बातें करते हुए उन्हें अपने जाल में फंसाता था. आरोपी उन लड़कियों का वीडियो हासिल कर उनके वीडियो का फोटोशॉप के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाता था. फिर उन्हें फोन कर ब्लैकमेल करता था. अगर कोई लड़की इसकी बात मानने से इंकार करती थी तो वह उनके अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था.

गाजियाबाद में ब्लैकमेलर गिरफ्तार

एक पीड़िता ने इसकी शिकायत साहिबाबाद थाने में दर्ज कराई, मगर मामला खोड़ा थाने से जुड़ा था. इसलिए FIR ट्रांसफर होकर खोड़ा थाने आ गई. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में जर्नलिस्ट को मिली सर तन से जुदा करने की धमकी, मामला दर्ज

हाल में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा था, जो इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़कियों से दोस्ती करके उनके निजी फोटोग्राफ हासिल करता था. फिर उनको ब्लैकमेल करता था. पुलिस लोगों को आगाह किया है कि अगर इस तरह से कोई लड़की किसी व्यक्ति द्वारा ब्लैकमेल की जाती है तो उसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दें. क्योंकि ब्लैकमेलर के हाथों ब्लैकमेल होकर उसकी बात मानने से खतरा और ज्यादा बढ़ सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details