नई दिल्ली/गाजियाबाद :सोशल मीडिया पर एक बार फिर वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें युवक स्टंटबाजी कर रहा है और इस बार वह हथियार का प्रदर्शन भी कर रहा है. सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए युवक ने इस तरह की हरकत की. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिस ने तत्काल प्रभाव से उसका संज्ञान लिया और आरोपी को पकड़ लिया.
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है. यहां के रहने वाले हिमांशु नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया. वीडियो में वह अपनी बाइक पर हथियार लहराते नजर आ रहा है. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वैसे ही लोगों ने इस पर कॉमेंट शुरू कर दिए. वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच गया. इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.