दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मॉल खुलते ही सक्रिय हुए लुटेरे, पकड़े गए आरोपी ने किया खुलासा - mobile snatchers

गाजियाबाद में विजय नगर पुलिस ने आकाश नाम के मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 5 नए मोबाइल बरामद किए गए हैं. मोबाइल लूटने के लिए आकाश मॉल के आसपास अपने टारगेट तलाशता था. 2 दिन में ही इसने ये महंगे मोबाइल फोन, मॉल और होटल्स के आसपास लूटे थे.

Ghaziabad Police arrested a mobile robber
मॉल खुलते ही सक्रिय हुए लुटेरे

By

Published : Jun 13, 2020, 12:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान मॉल खोलने की छूट मिलते ही, मॉल्स के आसपास लुटेरों की सक्रियता भी बढ़ गई है. गाजियाबाद में विजय नगर पुलिस ने आकाश नाम के मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 5 नए मोबाइल बरामद किए गए हैं.

मॉल खुलते ही सक्रिय हुए लुटेरे

मोबाइल लूटने के लिए आकाश मॉल के आसपास अपने टारगेट तलाशता था. 2 दिन में ही इसने ये महंगे मोबाइल फोन, मॉल और होटल्स के आसपास लूटे थे. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.



महंगे मोबाइल का है शौक

आकाश ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उसे महंगे मोबाइल फोन का शौक है और लॉकडाउन के बाद रोड पर लोगों की संख्या कम होने की वजह से लूटपाट नहीं कर रहा था. जैसे ही मॉल खुले हैं, वैसे ही उसने लूटपाट शुरू कर दी. मॉल में आने वाले लोग महंगे मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. इसी के चलते वो मॉल में आने वाले लोगों को ही शिकार बनाता है.


शौक ने बनाया लुटेरा

महंगे मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के अलावा आरोपी आकाश को महंगे शौक भी हैं. महंगी शराब पीने से लेकर अय्याशी तक की जरूरत जब पूरी नहीं हुई, तो वो लुटेरा बन गया. आरोपी आकाश पहले भी जेल जा चुका है.

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मॉल में आने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. हालांकि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, कि उसके अन्य साथी कहां छुपे हुए हैं. पुलिस को उम्मीद है कि आकाश की गिरफ्तारी, स्नेचिंग की वारदातों को कम करने में काफी मददगार साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details