नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने मोबाइल टावर लगवाने और लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने 7 आरोपी ठगों को किया गिरफ्तार दिल्ली एनसीआर में कई लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले आरोपियों से पुलिस ने 35 मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद किया है.
सीओ बॉर्डर राकेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शालीमार गार्डन के इलाके से 7 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में मुकेश, मनीष, मिंकल, दीपक, नीरज, ललित और विपिन है.
ठगों से सामान बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 35 मोबाइल फोन, एक टैबलेट, एटीएम कार्ड, रजिस्टर, फर्जी मोहर व आधार कार्ड भी बरामद किया है.
अखबार में विज्ञापन देकर देते थे झांसा
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त अखबारों में मोबाइल टावर लगवाने और लोन दिलवाने का इश्तेहार छपवाते थे. विज्ञापन देखकर जो लोग उनसे संपर्क करते उन्हें झांसे में ले लेते थे और और उनकी आईडी और अन्य दस्तावेज व्हाट्सएप्प के जरिए अपने पास मंगाते थे.
लोगों से वसूलते थे मोटी रकम
इसके बाद फर्जी लीज एग्रीमेंट और लोन पास होने का लेटर तैयार कर उस शख्स को भेज देते थे. इसके एवज में वो प्रत्येक व्यक्ति से मोटी रकम वसूल लेते थे. इस गिरोह ने दिल्ली एनसीआर में कई लोगों को अपना शिकार बनाया था. गिरोह के 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.