दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्राम पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए लाये थे जलेबी और मावा, 7 गिरफ्तार - गाजियाबाद में ग्राम पंचायत चुनाव

वोटरों को लुभाने के लिए कभी कपड़े, तो कभी एलईडी टीवी और पैसे और शराब बांटने की खबरें पहले भी सामने आती रही हैं. इस बार प्रत्याशी और उनके समर्थक मिठाई, दूध मावा बांटकर वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं.

ghaziabad police arrested 7 accused who brought Jalebi to voters
ग्राम पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए लाये थे जलेबी और मावा

By

Published : Apr 10, 2021, 10:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में ग्राम पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए भारी मात्रा में जलेबी,दूध और मावा लाया गया था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस को भनक लग गई. मामला लोनी इलाके का है, जिसमें 2 प्रत्याशियों के 7 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी लोनी इलाके में दूध, जलेबी और मावा बांटकर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे थे.

ग्राम पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए लाये थे जलेबी और मावा

ये भी पढ़ें :2 साइबर ठग गिरफ्तार, ठगी के शिकार लोगों को इंसाफ दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

हालांकि मौके पर जैसे ही पुलिस पहुंची तो कुछ लोगों ने पुलिस के सामने ही हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया. संबंधित धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, और आगे की जांच पड़ताल कर रही है.



35 किलो जलेबी,और 256 लीटर दूध

पुलिस ने जो बरामदगी की है, उसमें 35 किलो जलेबी है, 256 लीटर दूध के अलावा 120 किलो मावा भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए 7 आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों से एक इको वैन और ऑटो रिक्शा भी बरामद हुआ है. महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम का मामला भी आरोपियों पर दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक जिला पंचायत प्रत्याशी पवन मावी और ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी संदीप के समर्थन में जलेबी मावा और दूध वितरित किया जा रहा था.



ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: आर्थिक मंदी से जूझ रहे अभिभावकों को बुक एक्सचेंज से मिली राहत
लगातार सक्रिय है पुलिस

बीते दिनों से लगातार ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस काफी सतर्क है. कल भी मसूरी इलाके में धौलाना के विधायक और उनकी पत्नी पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया था. इससे पहले भी पुलिस ने बीते 4 दिनों में कई मुकदमे दर्ज किए हैं. ग्राम पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष करवाने के लिए पुलिस अधिकारी सभी प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details