नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में तनावपूर्ण स्थिति की वजह से अभी भी लोनी बॉर्डर सील है. इसी सील बॉर्डर से चोरी की बाइक ले जाने की कोशिश कर रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के 9 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं. ये बदमाश अब तक 100 से ज्यादा वाहन चोरी में शामिल रह चुके हैं.
गाजियाबाद: बॉर्डर सील होने की वजह से पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक लुटेरे - बाइक चोर गिरफ्तार
दिल्ली हिंसा के दौरान तनावपूर्ण स्थिति की वजह से गाजियाबाद का लोनी बॉर्डर अभी भी सील है. इसी कारण बॉर्डर से चोरी की बाइक ले जाने की कोशिश कर रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
चोरी के वाहन दिल्ली में बेचते हैं
जानकारी के मुताबिक ये बदमाश गाजियाबाद से वाहन चोरी करके उन्हें दिल्ली में कबाड़ी को बेचा करते थे. इसलिए ये चोरी की बाइक के साथ दिल्ली जाने का प्रयास कर रहे थे. पता चला है कि इन्होंने लंबे समय से चोरी किए हुए वाहन गाजियाबाद में छुपा रखे थे. जिन्हें दिल्ली नहीं ले जा पा रहे थे.
बॉर्डर सील से सीमा पर रुका है अपराध
दिल्ली के तनाव को देखते हुए दिल्ली-यूपी की कई सीमाएं सील की गई थी. जिन्हें अभी तक एहतियात के तौर पर सील ही रखा गया है. माना जा रहा है कि बॉर्डर के सील होने के बाद दिल्ली और गाजियाबाद के बीच होने वाला अपराध काफी कम हुआ है.