दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: फर्जी लाइसेंस पर हथियार रखने वाले 4 गिरफ्तार - NCR news

गाजियाबाद पुलिस ने फर्जी लाइसेंस के आधार पर हथियार रखने वाले गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फर्जी लाइसेंस बनवाने के लिए आरोपियों ने1 से 2 लाख रुपये का भुगतान भी किया था.

फर्जी लाइसेंस के आधार पर हथियारों को खरीदा etv bharat

By

Published : Aug 17, 2019, 8:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर पुलिस ने एक बार फिर फर्जी लाइसेंस के आधार पर हथियार रखने वाले गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कुछ दिन पहले भी गाजियाबाद पुलिस ने यूपी के शाहजहांपुर से फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया था.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

लगभग 2 लाख का बना फर्जी लाइसेंस

एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकारा कि उन्होंने फर्जी लाइसेंस के आधार पर हथियारों को खरीदा है. फर्जी लाइसेंस बनवाने के लिए आरोपियों ने 1 से 2 लाख रुपये का भुगतान भी किया. अभी जिले में ऐसे कई और लोग हैं, जिनके पास इस प्रकार के फर्जी लाइसेंस पर हथियार है.

पुलिस ने कहा कि आरोपियों की कुंडली खंगाली जा रही है. साथ ही साथ इस गैंग के मुखिया की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details