दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अवैध पॉलिथीन से भरे ट्रक और गोदाम पर पुलिस का छापा, 50 टन पॉलिथीन बरामद - ghaziabad police

पॉलिथीन में सामान बेचना और खरीदना पूरी तरह से बैन है. गाजियाबाद में नगर निगम और पुलिस के संयुक्त अभियान चला कर भारी मात्रा में कुल 50 टन अवैध पॉलिथीन बरामद की है.

ghaziabad ssp
एसएसपी कलानिधि नैथानी

By

Published : Feb 6, 2020, 1:50 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:कविनगर इलाके में अवैध रूप से चल रहे पॉलिथीन के गोदाम को सीज किया गया है. मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. मौके से मिले दो ट्रक और गोदाम से कुल 50 टन अवैध पॉलिथीन बरामद की गई है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि सप्लाई कहां से आ रही थी?

ट्रक और गोदाम पर पुलिस का छापा

मार्केट में अवैध पॉलिथीन

आपको बता दें कि पॉलिथीन में सामान बेचना और खरीदना पूरी तरह से बैन है. पॉलिथीन की बड़ी फैक्ट्री को पहले ही बंद किया जा चुका है. लेकिन फिर भी अवैध रूप से पॉलिथीन मार्केट में नजर आती है. जिससे सवाल उठता है कि ये कहां से आ रही है.

पुलिस और नगर निगम ने की कार्रवाई
एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक नगर निगम और पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है. बरामद की गई पॉलिथीन की कीमत लाखों में है.

पॉलिथीन को लेकर जागरूकता अभियान
तमाम जागरूकता अभियान, पॉलिथीन बैन होने के बाद चलाए जा रहे हैं. लोगों को खुद समझना होगा कि वो पॉलिथीन का इस्तेमाल ना करें. ताकि पॉलिथीन माफिया अवैध रूप से पॉलिथीन की सप्लाई ना कर पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details