दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार - ईटीवी भारत

गाजियाबाद पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो ऑटो में बैठी सवारियों को अपना निशाना बनाते थे.

3 आरोपी गिरफ्तार,etv bharat

By

Published : Sep 6, 2019, 11:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम थाना पुलिस ने गैंगस्टर सहित तीन शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 12 दोपहिया वाहन और अवैध असलहा बरामद किया है. ये लोग ऑटो में बैठकर सवारियों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.

गाजियाबाद में अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश


मुठभेड़ के दौरान आरोपी गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन तीनों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक दर्जन दो पहिया वाहन मिली है. पकड़े गए बदमाशों में से राजा और विशाल यादव पहले भी जेल जा चुके हैं. इनके द्वारा दिल्ली एनसीआर में ऑटो में बैठी सवारियों के साथ लूटपाट की दर्जनों घटना को अंजाम दिया है.


बदमाशों की महिला मित्र फरार
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि यह बड़े ही शातिर बदमाश है इनकी एक महिला मित्र पहले ऑटो में बैठती है. जिसके बाद सवारियों को यह भरोसा हो जाता था कि यह लोग सही है और उसके बाद ऑटो में सवारियों को बैठाकर सुनसान इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे. हालांकि अभी महिला फरार हैं, पुलिस तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details