दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद लूट मामले में पूर्व विधायक गजराज सिंह के बेटे सहित 11 गिरफ्तार - गाजियाबाद लूट के मामले में पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार

पुलिस की मानें तो अभी तक जो लोग पुलिस हिरासत में लिए गए हैं, वे सिर्फ हवाला कारोबारी की कड़ी मात्र हैं. कई बड़े लोग हवाला के कारोबार में जुड़े हो सकते हैं, जो जांच में बेनकाब होंगे. दक्षिण से शुरू होकर दिल्ली, गाजियाबाद-हापुड़ तक हवाला कारोबार का जाल सामने आया है. अभी इसकी और परतें खुलनी बाकी हैं.

ghaziabad police arrested 11 accused including former mla son on loot case
विधायक का बेटा करता था हवाला

By

Published : Aug 19, 2021, 7:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :यूपी के गाजियाबाद मेंचेन्नई के चावल कारोबारी आनंद से 45 लाख की लूट ने एक तरफ पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोली तो वहीं दूसरी तरफ हवाला कारोबार को भी बेनकाब कर दिया. पकड़े गए आरोपियों के आधार पर पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि दक्षिण से दिल्ली हवाला कारोबार के तार गाजियाबाद-हापुड़ से जुड़े हैं. इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें हापुड़ से चार बार विधायक रह चुके गजराज सिंह का बेटा भी शामिल है.

पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. साथ ही लूट की रकम में से 38 लाख रुपये से ज्यादा की अमाउंट बरामद कर ली गई है. 17 अगस्त को जिस कारोबारी के साथ लूट हुई थी, वह गाजियाबाद में हवाला का रुपया एक्सचेंज करने आया था.

कारोबारी से लूट मामले में नया मोड़

17 अगस्त को गाजियाबाद के आरडीसी में एक एडवोकेट के दफ्तर में पहुंचे चेन्नई के चावल कारोबारी आनंद ने आरोप लगाया था कि उनके साथ 45 लाख रुपये की लूटपाट हो गई है. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई. जांच में पता चला कि कारोबारी के साथ लूट नहीं हुई थी. कारोबारी अपने ब्लैक मनी को एक्सचेंज करवाने के लिए एडवोकेट के दफ्तर पर आया था, जहां विवाद हो गया था. इसके बाद मारपीट हो गई थी.

ये भी पढ़ें :चेन्नई से आया था चावल कारोबारी, गाजियाबाद में हो गई 45 लाख की लूट

एक्सचेंज कारोबार में एक एडवोकेट भी शामिल था. इसके अलावा हापुड़ से चार बार विधायक रह चुके गजराज सिंह का बेटा भी शामिल था. ये सभी लोग गाजियाबाद में हवाला का रुपया एक्सचेंज करने के लिए कारोबारियों को बुलाते थे. इसी दौरान चेन्नई के कारोबारी आनंद से 45 लाख रुपये छीन लिए गए थे.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: चेन्नई के चावल कारोबारी से लूट मामले में नया मोड़, पुलिस आज करेगी खुलासा

गाजियाबाद, एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि कांग्रेस के चार बार हापुड़ से विधायक रह चुके गजराज सिंह का बेटा बॉबी त्यागी इस मामले का मुख्य आरोपी है. उस पर पहले से मुकदमे दर्ज हैं. यह जिला पंचायत चुनाव भी लड़ चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details