नई दिल्ली/गाजियाबाद: इन दिनों अधिकारी बनकर फर्जीवाड़ा करने वालों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. गाजियाबाद में अपने आप को एडीएम सिटी आगरा बताकर अधिकारियों को फोन कर अवैध काम कराने का दबाव बनाने वाले पवन पांडेय नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार गाजियाबाद के डीएम को भी इसने अपना रिश्तेदार बताकर कई अधिकारियों को फोन किया और काम कराने का प्रेशर बनाया. लेकिन गाजियाबाद के लेखपालों ने इस बात की जानकारी तुरंत आलाअधिकारियों को दी.
पुलिस ने मामले में की छानबीन
जब इस पूरे मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू की तो फर्जी नटवरलाल का पता चल ही गया. जिसके बाद साहिबाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी नटवरलाल उर्फ पवन पांडे को गिरफ्तार कर लिया. गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि शहर के कई अधिकारियों के पास पवन पांडेय ने फोन कर काम कराने के लिए कहा और अपने आप को गाजियाबाद के डीएम का रिश्तेदार भी बताया.
पवन पांडेय के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया तो पता चला कि पवन पांडे ने गाजियाबाद के कई अधिकारियों को फोन किया है और उनसे संपर्क कर काम कराने का दबाव भी बनाया. पवन पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. इन मोबाइल फोन में जिले के कई अधिकारियों के सीयूजी नंबर सेव है.
पुलिस को तुरंत दें जानकारी-एसपी सिटी
एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि पवन पांडेय से अभी पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही श्लोक कुमार ने जनता के लिए भी मैसेज दिया कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले ऐसे आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस तरह की फोन कॉल से अलर्ट रहें. अगर इस तरह की कॉल्स आती हैं तो पुलिस को जानकारी जरूर दें.
आरोपी पवन पांडेय से जब बात की गई तो उसका कहना था कि वह M.A B.Ed है और इलाहाबाद का रहने वाला है उसने अपने आप पर लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया.