दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लॉकडाउन में लुटेरों का ऑनलाइन तरीका, 6 अरेस्ट - विजय नगर पुलिस

लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज कर सामान बेचने वालों की संख्या भी बढ़ी है. गाजियाबाद में पुलिस ने दो अलग थाना इलाकों से 6 बदमाशों को ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है.

police arrest crooks over online frauds
ऑनलाइन फ्रॉड

By

Published : Jun 9, 2020, 12:24 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान बदमाशों का लूट और चोरी करने का तरीका भी ऑनलाइन में बदल चुका है. गाजियाबाद पुलिस ने दो थाने इंदिरापुरम और विजय नगर इलाके से ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

लुटेरों का तरीका भी ऑनलाइन

ऑनलाइन गाड़ी बुकिंग

इंदिरापुरम पुलिस ने 3 ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन गाड़ी बुक किया करते थे. फिर ड्राइवर से रास्ते में गाड़ी लूट लिया करते थे. इनसे एक गाड़ी बरामद की गई है.

फेसबुक फ्रॉड

वहीं विजय नगर पुलिस ने अलग 3 ऐसे वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. जो चोरी की बाइक बेचने के लिए फेसबुक पर नए फ्रेंड बनाते थे. इसके बाद फेसबुक फ्रेंड को कहते थे कि लॉकडाउन में, मजबूरी के चलते अपनी बाइक सस्ते में बेच रहे हैं. पुलिस ने इन आरोपियों से चोरी की 9 बाइक बरामद की है. जिन्हें ये बेचने की कोशिश कर रहे थे.


ऑनलाइन ठगों से रहें सावधान
लॉकडाउन में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसलिए ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की जरूरत है. ये खबर टैक्सी ड्राइवरों के लिए भी खास है, कि ऑनलाइन बुकिंग लेते समय वो सावधानी बरतें. इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन माध्यम से पुरानी गाड़ियां या बाइक खरीद रहे हैं, तो उसमें भी सावधानी बरतने की जरूरत है. नहीं तो ऐसे वाहन चोर आपको चोरी की बाइक बेच सकते हैं. ध्यान रखें किसी जान पहचान वाले से ही हो सके तो पुराने वाहन खरीदें.


लॉकडाउन में बढ़े मामले

लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज कर सामान बेचने वालों की संख्या भी बढ़ी है. लेकिन इन लोगों से बचने की जरूरत है. सिर्फ विश्वसनीय पोर्टल और ऐप की सर्विस से सामान खरीदें. अनजान सोर्स से सामान खरीदना खतरनाक साबित हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details