नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में सुबह से ही शराब की दुकान के बाहर कतार लग गई है. यहां पर शराब खरीदने आए लोगों से हमने बात की. उनकी दलीलें सुनेंगे, तो हंसे बगैर नहीं रह पाएंगे.
शराब की दुकान पर ग्राहकों की दलीलें कई, प्रशासन की सुरक्षा में कमी नहीं - lockdown update
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि व्यवस्थाएं पूरी तरह से कर ली गई हैं. शराब की दुकानों पर भीड़ पहले से ही एक्सपेक्टेड थी, उसके लिहाज से तमाम पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
शराब पीने वाले एक शख्स का कहना है कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए शराब की लाइन में लगा हुआ हूं ताकि सरकार को टैक्स मिल पाए. तो एक शख्स का कहना है की अगर दिल्ली की तरह 70 परसेंट रेट बढ़ा दिए जाएं तो भी शराब खरीदेंगे. एक शख्स ने कहा कि शराब काफी जरूरी है, इसलिए कतार में लगे हैं. सुबह 8:00 बजे से पहले ही आ गए थे.
व्यवस्थाएं हैं पूरी
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि व्यवस्थाएं पूरी तरह से कर ली गई है. शराब की दुकानों पर भीड़ पहले से ही एक्सपेक्टेड थी, उसके लिहाज से तमाम पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. शराब के ग्राहकों से पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है. मास्क पहनना अनिवार्य होगा और 5 से ज्यादा ग्राहक दुकान पर ना पहुंच पाए, इस बात का ख्याल भी प्रशासन और पुलिस रख रहे हैं.
दोनों तरफ से बैरिकेड
पुलिस ने शराब की दुकानों के आसपास के दोनों तरफ के हिस्सों को बैरिकेड करके व्यवस्था की है. प्लान ऑफ एक्शन तैयार होने में भले ही देरी लगी, लेकिन गाजियाबाद में अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी. इस बात को गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने पूरी तरह से क्लियर कर दिया है.