दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 21 दिन के लॉकडाउन पर क्या बोले लोग - ghaziabad lock down

गाजियाबाद में लोग अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी एक दूसरे को जागरुक कर रहे हैं और यही कह रहे हैं कि लक्ष्मण रेखा खींच कर रखें. 21 दिनों तक घर से बाहर ना निकलें. मकसद एक है कि कोरोना को हराना है.

ghaziabad peoples reaction in twenty one days lockdown in country
गाजियाबाद : 21 दिन के लॉकडाउन पर क्या बोले लोग

By

Published : Mar 24, 2020, 11:29 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 11:52 PM IST

नई दिल्ली: गाजियाबाद में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा के बाद लोगों ने फैसले को काफी सराहा है. लोगों का कहना है कि कोरोना एक महामारी है और इससे बचने के लिए यह फैसला जरूरी था. लोगों ने इस फैसले के समर्थन की बात कही है. लोग जागरूक नागरिक होने का उदाहरण देते हुए कह रहे हैं कि वो घरों के भीतर ही रहेंगे. आइए सुनते हैं गाजियाबाद के लोगों ने क्या कहा.

सुनें लॉकडाउन पर क्या बोले लोग


सरकार का धन्यवाद
लोगों ने कहा कि यह फैसला सभी के स्वास्थ्य के लिए जरूरी था और इसके लिए वह सरकार का धन्यवाद करते हैं. ज्यादातर लोगों ने जरूरत का सभी सामान एकत्रित कर लेने की बात भी कही है. सरकार को लेकर गाजियाबाद के लोग काफी आश्वस्त नजर आए.


एक दूसरे को कर रहे जागरूक
ऐसे में जिस महामारी कोरोना ने दुनियाभर को अपनी चपेट में ले रखा है उससे अब जागरूक होना जरूरी है. गाजियाबाद में लोग अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी एक दूसरे को जागरुक कर रहे हैं और यही कह रहे हैं कि लक्ष्मण रेखा खींच कर रखें. 21 दिनों तक घर से बाहर ना निकलें. मकसद एक है कि कोरोना को हराना है.

Last Updated : Mar 24, 2020, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details