दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Ind vs Pak : महा मुकाबले में भारत की जीत के लिए किया जा रहा हवन - गाजियाबाद की ताजा समाचार

टी-20 विश्व कप के सुपर-12 चरण में रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दिग्गज सितारों से सजी भारतीय टीम इस महामुकाबले में पाकिस्तानी टीम को फिर से चारों खाने चित करने के लिए तैयार है. वहीं गाजियाबाद में टीम इंडिया की जीत के लिए हवन किया जा रहा है.

india vs pak
टीम इंडिया के लिए हवन

By

Published : Oct 24, 2021, 3:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट के महा मुकाबले को लेकर सभी दुआ कर रहे हैं, कि भारत की शानदार जीत हो. इसके लिए गाजियाबाद के संजय नगर इलाके में क्रिकेट प्रेमियों ने हवन यज्ञ का आयोजन किया. क्रिकेट प्रेमियों का यह कहना है कि यह महा मुकाबला किसी युद्ध से कम नहीं है.

क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि भारत की टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और काफी मजबूत टीम है. इसके चलते पाकिस्तान को एकतरफा धूल चटा दी जाएगी. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि इसके बावजूद वे चाहते हैं कि मुकाबला काफी दिलचस्प हो.ताकि अंत तक उसको इंजॉय कर सकें.

गाजियाबाद में हवन

ये भी पढ़ें :टी20 विश्व कप के महा मुकाबले में क्या होगी पाकिस्तान को चित करने की भारतीय रणनीति

क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि शाम के जश्न की भी तैयारी कर रखी है. इसके लिए सभी क्रिकेट प्रेमी एकजुट हो रहे हैं. उनका कहना है कि इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार वो दिन आ गया है. दिनभर यह हवन चलता रहेगा, जिसमें क्रिकेट प्रेमी लगातार पहुंच रहे हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details