नई दिल्ली/गाजियाबाद : भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट के महा मुकाबले को लेकर सभी दुआ कर रहे हैं, कि भारत की शानदार जीत हो. इसके लिए गाजियाबाद के संजय नगर इलाके में क्रिकेट प्रेमियों ने हवन यज्ञ का आयोजन किया. क्रिकेट प्रेमियों का यह कहना है कि यह महा मुकाबला किसी युद्ध से कम नहीं है.
क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि भारत की टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और काफी मजबूत टीम है. इसके चलते पाकिस्तान को एकतरफा धूल चटा दी जाएगी. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि इसके बावजूद वे चाहते हैं कि मुकाबला काफी दिलचस्प हो.ताकि अंत तक उसको इंजॉय कर सकें.