नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोविड-19 जैसी संक्रामक वैश्विक महामारी की इस घड़ी में गरीब लोगों की मदद करने के लिए जिले के पेंशनर्स भी आगे आए. जिले में पेंशनर्स ने अपनी पेंशन की धनराशि इकट्ठी करके सैकड़ों गरीब मजदूरों और रिक्शा चालकों को राशन मुहैया कराया. राष्ट्रीय आपदा के दौरान इस मदद के लिए सभी पेंशनर्स के इस जज्बे को सलाम. पेंशनर्स मुख्यमंत्री राहत कोष में भी सहयोग करेंगे.
पेंशनर्स ने मजदूरों को बांटा राशन 600 जरूरतमंदों को दी राशन सामग्री
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और राष्ट्रीय आपदा के दौरान गाजियाबाद जिले के पेंशनर्स भी गरीब मजदूरों और लोगों की मदद करने के लिए तन, मन और धन से आगे आए हैं. उत्तर प्रदेश सरकारी सेवा निवृत्त पेंशनर्स एसोसिएशन की गाजियाबाद इकाई के महासचिव जे के जैन सहित संघ ने जिले में झुग्गी झोपड़ी, रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले गरीब लोगों और रिक्शा चालकों सहित 600 लोगों को राशन वितरित किया. इस राशन में पांच किलो आटा, तीन किलो चावल, 1 किलो दाल, तेल, नमक, हल्दी और मसाला के पैकेट बनाकर दिये.
'प्रधानमंत्री राहत कोष में भी करेंगे योगदान'
मुख्य कोषाधिकारी लक्ष्मी मिश्रा ने बताया सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा अपनी पेंशन से धनराशि इकट्ठी करके गाजियाबाद पेंशनर संघ इस राष्ट्रीय आपदा में योगदान कर रहा है. जे के जैन के पास पेंशनर फोन करके बता रहे हैं कि हमारी ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री राहत कोष में भी योगदान करने के इच्छुक हैं. देश के बुजुर्गों का ये जज्बा देखकर लगता है कि देश कोरोना जैसी गंभीर त्रासदी से जल्दी ही उबर जाएगा.