नई दिल्ली/गाजियाबाद: भले ही रविवार को जनता कर्फ्यू की घोषणा की गई है. लेकिन शनिवार को भी सार्वजनिक जगहों पर लोगों की संख्या काफी कम नजर आ रही है. गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो पर जहां पैर रखने की जगह नहीं होती थी, वहां पर भी सन्नाटा पसरा है. बसों के अंदर और बाहर दोनों तरफ सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. हर तरह की एहतियात बरती जा रही है.
रोडवेज बसों को किया जा रहा है सैनिटाइज
रविवार को है जनता कर्फ्यू
रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. इसके चलते लोग जागरूक भी हो रहे हैं और शनिवार को भी घरों से कम ही निकलना पसंद कर रहे हैं. ज्यादातर संस्थानों ने लोगों को घरों पर रहकर ही काम करने की सलाह दी है. घर बैठकर वो ऑनलाइन माध्यमों से अपना कार्य कर रहे हैं. इसलिए सार्वजनिक जगह पर भीड़ काफी कम हो गई है.
रोडवेज बसों की संख्या भी कम
पहले के मुकाबले आवाजाही में रोडवेज बसों की संख्या भी कम देखी जा रही है. क्योंकि बसे लगभग खाली चल रही है. जिससे बसों की संख्या कम होने की बात कही जा रही है. हालात सामान्य होने पर रोडवेज की तरफ से बसों की संख्या को भी सामान्य की जाने की बात कही जा रही है.
हर बस में सैनिटाइजेशन
रोडवेज बसों के हर चक्कर के बाद उन्हें सैनिटाइज किया जा रहा है. डिपो पर पहुंचते ही बसों के अंदर और बाहर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. बस के ड्राइवर और कंडक्टर भी मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. सभी यात्रियों को भी मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है.