नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीते 8 दिनों से गाजियाबाद जिला मुख्यालय के बाहर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और अभिभावक अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे. वहीं बुधवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने धरना स्थल से सभी प्रदर्शनकारियों को उठा दिया है. सभी को होम आइसोलेट करने की बात कही गई है.
मंगलवार को गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को मांगे पूरी करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था. साथ ही एसोसिएशन द्वारा जिला प्रशासन को चेतावनी दी गई थी कि अगर बुधवार दोपहर 12 बजे तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं, तो वह जिले में चक्का जाम करेंगे.
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की भूख हड़ताल और धरने के दौरान कई विपक्षी पार्टियों, सामाजिक संगठन, किसान यूनियन, व्यापार संगठन समेत कई रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा समर्थन किया गया था. एसोसिएशन द्वारा आह्वान किया गया था कि जिन लोगों ने इस भूख हड़ताल और धरने प्रदर्शन के दौरान उनका समर्थन किया है, वो बुधवार दोपहर 12 बजे धरना स्थल पर पहुंचे.