नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा जिला मुख्यालय के बाहर कोरोना काल में जारी निजी स्कूलों की लूट पर केंद्र और प्रदेश सरकार की चुप्पी तोड़ने के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया. इसमें गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अभिभावक यज्ञ में शामिल हुए.
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मांग है कि कोरोना काल में लगभग 18 महीने से भी ज्यादा समय से बंद रहे. प्रदेश के निजी स्कूलों की फीस ऑनलाइन शिक्षा के आधार पर निर्धारित कर निजी स्कूलों द्वारा वसूली गई. पूरी फीस से ऑनलाइन शिक्षा की निर्धारित फीस वापस करने का आदेश पारित किया जाए. साथ ही प्रदेश के सरकारी स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाया जाए.
ये भी पढ़ें: डीयू: नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम तैयार करने की कवायद तेज, 7 सदस्यीय कमेटी गठित
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की मांग है कि प्रदेश में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त ज्यादा से ज्यादा सरकारी स्कूल खोले जाएं. जिससे कि प्रदेश के अभिभावकों को इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूलों में बच्चों को भेजने का विकल्प मिल सके और निजी स्कूलों पर निर्भरता कम हो सके.