नई दिल्ली/गाजियाबाद: बच्चों के बैग के वजन को लेकर जारी शिक्षा मंत्रालय के आदेश के बाद अभिभावकों ने खुद इसका रियलिटी टेस्ट किया. गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने एक-एक बच्चे के बैग का वजन चेक किया. इलेक्ट्रॉनिक तराजू की मदद से बैग का वजन चेक किया गया.
गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने की स्कूली बच्चों के बैग की चेकिंग - शिक्षा मंत्रालय
गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूली बच्चों के बैग की चेकिंग की. अभिभावकों का कहना था कि ये बच्चों के बैग के वजन का रियलिटी टेस्ट है.
![गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने की स्कूली बच्चों के बैग की चेकिंग Ghaziabad Parents Association checked school bags](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5198947-thumbnail-3x2-bag1.jpg)
छाया पब्लिक स्कूल में हुआ रियलिटी टेस्ट
बता दें कि वैशाली स्थित छाया पब्लिक स्कूल में पहुंचकर एसोसिएशन ने ये रियलिटी टेस्ट किया. एसोसिएशन के पदाधिकारी विवेक त्यागी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देशभर के स्कूलों को आदेश दिए थे कि बच्चों के बैग का वजन उतना ही रखा जाए जितना आवश्यक हो. भारी भरकम बैग उठाने की वजह से बच्चों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है.
भारी बैग से चोटिल हो जाते हैं बच्चे
अभिभावकों में भी इस बात को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला. अभिभावकों ने कहा कि उनके भारी बैग उठाने के चलते बच्चे अक्सर गिर जाते हैं और चोटिल होते हैं.