नई दिल्ली/गाजियाबाद:देश की राजधानी दिल्ली में पकड़े गए संदिग्ध आतंकवादी का गाजियाबाद कनेक्शन पाया गया है. जिसके बाद गाजियाबाद में हाई अलर्ट कर दिया गया है. सूत्रों की मानें तो संदिग्ध आतंकवादी की बाइक पर लगी हुई नंबर प्लेट का रजिस्ट्रेशन नंबर गाजियाबाद का था. हालांकि वो नंबर प्लेट फर्जी पाई गई है, लेकिन उसके बावजूद गाजियाबाद पुलिस के अधिकारी किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहते हैं.
गाजियाबाद जिले में है हाई अलर्ट
जिले में 58 पॉइंट पर नजर
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चप्पे-चप्पे पर निगरानी के आदेश दिए हैं. आसमान से लेकर जमीन तक निगरानी रखी जा रही है. 15 अगस्त से पहले ही अतिरिक्त ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल करने के आदेश दिए गए थे. सभी टीमों को फिर से सक्रिय कर दिया गया है.
आशंका इस बात की है कि कहीं आतंकवादियों ने एनसीआर की भी रेकी तो नहीं की थी. दिल्ली और गाजियाबाद के बीच 9 बॉर्डर्स, और गाजियाबाद के 58 संवेदनशील पॉइंट पर लगे जवानों को फिर से एसएसपी की तरफ से ब्रीफिंग दी गई है. 15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था के दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया था कि जिले के 58 पॉइंट सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील हैं.
दिल्ली-यूपी सीमा के अलावा बाकी सीमाएं भी महत्वपूर्ण
गाजियाबाद के लिहाज से देखें, तो सिर्फ दिल्ली यूपी की सीमाएं ही जरूरी नहीं. बल्कि बागपत, गौतमबुद्वनगर, हापुड़ की सीमाएं भी काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट हैं. पुलिस अधिकारी पहले से ही इन बॉर्डर की सुरक्षा पर काफी ध्यान दे रहे हैं.
गाजियाबाद में एयरपोर्ट, मेट्रो और बस अड्डों की सुरक्षा पर काफी ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. रेलवे स्टेशन पर भी मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वाड के अलावा बम निरोधक दस्ता भी सक्रिय रखा गया है.